-
2 राजा 23:31-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 यहोआहाज+ जब राजा बना तब वह 23 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर तीन महीने राज किया। उसकी माँ का नाम हमूतल+ था जो लिब्ना के रहनेवाले यिर्मयाह की बेटी थी। 32 यहोआहाज अपने पुरखों की तरह ऐसे काम करने लगा जो यहोवा की नज़र में बुरे थे।+ 33 फिरौन निको+ ने उसे हमात के इलाके के रिबला में कैद कर दिया+ ताकि वह यरूशलेम में राज न कर सके। फिर निको ने यहूदा देश पर 100 तोड़े* चाँदी और एक तोड़े सोने का जुरमाना लगा दिया।+ 34 और फिरौन निको ने योशियाह की जगह उसके बेटे एल्याकीम को राजा बना दिया और उसका नाम बदलकर यहोयाकीम रख दिया। मगर निको, यहोआहाज को मिस्र ले गया+ जहाँ बाद में उसकी मौत हो गयी।+
-