-
निर्गमन 32:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 तब मूसा ने अपने परमेश्वर यहोवा से फरियाद की,+ “हे यहोवा, तू क्यों अपने लोगों पर इतना भड़क रहा है? तू कितने बड़े-बड़े अजूबे करके अपने शक्तिशाली हाथ से उन्हें मिस्र से निकालकर लाया है। अब तू क्यों उन्हें मिटा देना चाहता है?+ 12 क्यों मिस्रियों को यह कहने का मौका मिले, ‘वह उनका बुरा करने के इरादे से ही उन्हें यहाँ से ले गया। वह उन्हें इसलिए ले गया कि उन्हें पहाड़ों पर ले जाकर मार डाले और धरती से उनका नामो-निशान मिटा दे।’+ इसलिए तू शांत हो जा और अपने लोगों पर कहर लाने के फैसले पर दोबारा गौर कर।*
-
-
यहोशू 2:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 उसने उनसे कहा, “मैं जानती हूँ कि यहोवा तुम्हें यह देश ज़रूर देगा।+ तुम लोगों का डर हममें समा गया है+ और तुम्हारी वजह से सब निवासियों के हौसले पस्त हो गए हैं।+ 10 क्योंकि हमने सुना है कि जब तुम मिस्र से निकले तो यहोवा ने तुम्हारे सामने लाल सागर का पानी सुखा दिया।+ हमने यह भी सुना है कि तुमने यरदन के उस पार* एमोरियों के दोनों राजाओं सीहोन और ओग का क्या हाल किया+ और कैसे उन्हें पूरी तरह नाश कर दिया।
-