13 “तू इसराएलियों को यह बताना, ‘तुम लोग मेरे सब्तों को मानने का खास ध्यान रखना,+ क्योंकि सब्त उस करार की निशानी है जो मैंने तुम्हारे साथ किया है। यह निशानी तुम्हें पीढ़ी-पीढ़ी तक इस बात की याद दिलाती रहेगी कि मुझ यहोवा ने तुम लोगों को पवित्र ठहराया है।
2 तुम छ: दिन तक अपना काम-काज कर सकते हो, मगर सातवें दिन को तुम पवित्र मानना। यह यहोवा को समर्पित सब्त का दिन होगा, पूरे विश्राम का दिन।+ अगर कोई सब्त के दिन काम करे, तो उसे मार डाला जाए।+