21 तुम अपने किसी भी बच्चे को मोलेक देवता को अर्पित* करने के लिए मत देना।+ मोलेक के लिए अपना बच्चा देकर अपने परमेश्वर के नाम का अपमान न करना।+ मैं यहोवा हूँ।
31 उन्होंने “हिन्नोम के वंशजों की घाटी”*+ में तोपेत की ऊँची जगह बनायी हैं ताकि वे अपने बेटे-बेटियों को आग में होम कर दें।+ यह ऐसा काम है जिसकी न तो मैंने कभी आज्ञा दी थी और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।’+