-
यिर्मयाह 25:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसलिए मैं उत्तर के सभी घरानों को बुलवा रहा हूँ।+ मैं अपने सेवक, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* को बुलवा रहा हूँ।+ मैं उनसे इस देश पर, इसके लोगों पर और इसके आस-पास के सभी राष्ट्रों पर हमला करवाऊँगा।+ मैं उन सबको नाश कर दूँगा और उनका ऐसा हश्र करूँगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा और वे मज़ाक उड़ाते हुए सीटी बजाएँगे। ये राष्ट्र हमेशा के लिए उजड़े ही रहेंगे।” यहोवा का यह ऐलान है।
-
-
यिर्मयाह 51:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 “तू मेरे लिए युद्ध का हथियार है, एक लट्ठ है,
क्योंकि मैं तेरे ज़रिए राष्ट्रों को चूर-चूर कर दूँगा,
राज्यों को तबाह कर दूँगा।
-