10 ‘यहोवा ऐलान करता है, “मैंने इस शहर को ठुकरा दिया है। मैं इस पर विपत्ति ले आऊँगा, इसके साथ कोई भलाई नहीं करूँगा।+ यह शहर बैबिलोन के राजा के हाथ में दे दिया जाएगा+ और वह इसे आग से फूँक देगा।”+
29 इस शहर से लड़नेवाले कसदी इसमें घुस आएँगे और इसे आग लगा देंगे। वे शहर के साथ-साथ यहाँ के घर फूँक देंगे+ जिनकी छतों पर लोगों ने बाल देवता के लिए बलिदान चढ़ाए और दूसरे देवताओं के लिए अर्घ चढ़ाया और ऐसा करके मेरा क्रोध भड़काया।’+