-
यिर्मयाह 44:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘तुमने और तुम्हारी पत्नियों ने अपने मुँह से जो कहा उसे अपने हाथों से पूरा किया। तुमने कहा, “हमने स्वर्ग की रानी* को बलिदान और अर्घ चढ़ाने की मन्नतें मानी थीं और हम उन्हें ज़रूर पूरा करेंगे।”+ औरतो, तुम अपनी मन्नतें ज़रूर पूरी करोगी, तुमने जैसी मन्नतें मानी हैं वैसा ज़रूर करोगी।’
-