39 तुममें से जो ज़िंदा बचेंगे उन्हें मैं उनके गुनाहों की वजह से दुश्मनों के देश में सड़ने के लिए छोड़ दूँगा।+ हाँ, वे अपने पुरखों के गुनाहों की वजह से+ सड़-गल जाएँगे।
10 इंसान के बेटे, इसराएल के घराने से कहना, ‘तुम लोगों ने कहा है, “हम अपनी बगावत और अपने पापों के भारी बोझ से दबे हुए हैं, उनकी वजह से हम गलते जा रहे हैं,+ अब हम कैसे बच सकते हैं?”’+