यशायाह 32:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मेरे लोग ऐसी जगह रहेंगे, जहाँ अमन-चैन होगा,हाँ, ऐसे बसेरों में, जहाँ वे सुखी और महफूज़ रहेंगे।+ यिर्मयाह 23:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसके दिनों में यहूदा बचाया जाएगा+ और इसराएल महफूज़ बसा रहेगा।+ वह राजा इस नाम से कहलाया जाएगा, ‘यहोवा हमारी नेकी है।’”+ होशे 2:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उस दिन मैं अपने लोगों की खातिर मैदान के जंगली जानवरों,आकाश के पक्षियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से एक करार करूँगा,+मैं देश से तीर-कमान, तलवार और युद्ध मिटा दूँगा,+मैं उन्हें महफूज़ बसे रहने दूँगा।*+
6 उसके दिनों में यहूदा बचाया जाएगा+ और इसराएल महफूज़ बसा रहेगा।+ वह राजा इस नाम से कहलाया जाएगा, ‘यहोवा हमारी नेकी है।’”+
18 उस दिन मैं अपने लोगों की खातिर मैदान के जंगली जानवरों,आकाश के पक्षियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से एक करार करूँगा,+मैं देश से तीर-कमान, तलवार और युद्ध मिटा दूँगा,+मैं उन्हें महफूज़ बसे रहने दूँगा।*+