1 शमूएल 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा उन सबको चूर-चूर कर देगा जो उससे लड़ते हैं,*+वह स्वर्ग से उन पर गरजेगा।+ यहोवा धरती के कोने-कोने तक न्याय करेगा,+वह अपने राजा को ताकत देगा+और अपने अभिषिक्त का सींग ऊँचा करेगा।”*+ लूका 1:69 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 69 उसने अपने सेवक दाविद के घराने+ में हमारे लिए एक शक्तिशाली उद्धारकर्ता पैदा किया+ है,*
10 यहोवा उन सबको चूर-चूर कर देगा जो उससे लड़ते हैं,*+वह स्वर्ग से उन पर गरजेगा।+ यहोवा धरती के कोने-कोने तक न्याय करेगा,+वह अपने राजा को ताकत देगा+और अपने अभिषिक्त का सींग ऊँचा करेगा।”*+