-
यहेजकेल 28:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 “इंसान के बेटे, सोर के राजा के बारे में एक शोकगीत गा और उससे कह, ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है,
13 तू परमेश्वर के बाग, अदन में था।
तुझे हर तरह के अनमोल रत्न से जड़े कपड़े पहनाए गए थे
—माणिक, पुखराज और यशब, करकेटक, सुलेमानी और मरगज, नीलम, फिरोज़ा+ और पन्ना।
उन्हें सोने के खाँचों में बिठाया गया था।
जिस दिन तुझे सिरजा गया था, उसी दिन तेरे लिए ये तैयार किए गए थे।
-