-
यशायाह 47:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
क्या पता तुझे उससे कोई फायदा हो!
क्या पता लोगों में तेरा डर छा जाए!
13 तू अपने ढेरों सलाहकारों की सुन-सुनकर खुद को थका रही है।
ज़रा कह उनसे कि वे आकर तुझे बचाएँ,
हाँ, उन्हीं से जो आकाश की पूजा करते हैं,* तारों को ध्यान से देखते हैं,+
नए चाँद को देखकर भविष्य बताते हैं।
वे आकर बताएँ कि तेरे साथ क्या होनेवाला है।
-
-
दानियेल 2:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 कसदियों ने राजा से कहा, “दुनिया* में ऐसा कोई नहीं होगा जो राजा की यह माँग पूरी कर सके। आज तक किसी महान राजा या राज्यपाल ने किसी जादू-टोना करनेवाले पुजारी से या टोना-टोटका करनेवाले से या कसदी से ऐसी बात नहीं पूछी। 11 राजा जो पूछ रहा है वह बताना मुश्किल है। कोई भी इंसान राजा को यह बात नहीं बता सकता, सिवा देवताओं के जो नश्वर इंसानों के बीच नहीं रहते।”
-