यशायाह 47:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 तू अपने ढेरों सलाहकारों की सुन-सुनकर खुद को थका रही है। ज़रा कह उनसे कि वे आकर तुझे बचाएँ,हाँ, उन्हीं से जो आकाश की पूजा करते हैं,* तारों को ध्यान से देखते हैं,+नए चाँद को देखकर भविष्य बताते हैं। वे आकर बताएँ कि तेरे साथ क्या होनेवाला है। यशायाह यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 47:13 यशायाह की भविष्यवाणी-II, पेज 114-115
13 तू अपने ढेरों सलाहकारों की सुन-सुनकर खुद को थका रही है। ज़रा कह उनसे कि वे आकर तुझे बचाएँ,हाँ, उन्हीं से जो आकाश की पूजा करते हैं,* तारों को ध्यान से देखते हैं,+नए चाँद को देखकर भविष्य बताते हैं। वे आकर बताएँ कि तेरे साथ क्या होनेवाला है।