-
यशायाह 13:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मैं गुस्ताख लोगों का घमंड तोड़ दूँगा
और तानाशाहों का गुरूर तोड़ दूँगा।+
-
-
यिर्मयाह 27:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अब मैंने ये सारे देश अपने सेवक, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के हाथ में कर दिए हैं।+ यहाँ तक कि मैदान के जंगली जानवरों को भी उसके अधीन कर दिया है। 7 सारे राष्ट्र उसकी और उसके बेटे और पोते की सेवा करेंगे। वे तब तक उसकी सेवा करते रहेंगे जब तक कि उसके देश का अंत होने का समय नहीं आता।+ तब बहुत-से राष्ट्र और बड़े-बड़े राजा उसे अपना दास बना लेंगे।’+
-
-
यिर्मयाह 50:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
50 यहोवा ने भविष्यवक्ता यिर्मयाह के ज़रिए बैबिलोन और कसदियों के देश के बारे में जो संदेश दिया,+ वह यह है:
2 “राष्ट्रों में इसका ऐलान करो, इसके बारे में सुनाओ।
झंडा खड़ा करो और इसके बारे में सुनाओ।
कुछ भी मत छिपाओ!
बताओ, ‘बैबिलोन पर कब्ज़ा कर लिया गया है।+
बेल को शर्मिंदा किया गया है।+
मरोदक खौफ में है।
बैबिलोन की मूरतें शर्मिंदा की गयी हैं।
उसकी घिनौनी मूरतें* खौफ में हैं।’
-