भजन 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह उनसे कहेगा, “अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन+ परमैंने अपने ठहराए राजा को राजगद्दी पर बिठाया है।”+ भजन 110:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ 2 यहोवा तेरी ताकत का राजदंड सिय्योन से बढ़ाएगा और कहेगा, “अपने दुश्मनों के बीच जा, उन पर जीत हासिल करता जा।”+ मत्ती 28:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यीशु उनके पास आया और उसने कहा, “स्वर्ग में और धरती पर सारा अधिकार मुझे दिया गया है।+ 1 कुरिंथियों 15:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 इसलिए कि उसका तब तक राजा बनकर राज करना ज़रूरी है जब तक कि परमेश्वर सारे दुश्मनों को उसके पैरों तले नहीं कर देता।+ इफिसियों 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 इतना ही नहीं, परमेश्वर ने सबकुछ उसके पैरों तले कर दिया+ और उसे मंडली से जुड़ी सब बातों का मुखिया ठहराया।+ प्रकाशितवाक्य 3:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जो जीत हासिल करता है+ उसे मैं अपने साथ अपनी राजगद्दी पर बैठने की इजाज़त दूँगा,+ ठीक जैसे मेरे जीत हासिल करने पर मैं अपने पिता के साथ उसकी राजगद्दी पर बैठा था।+
110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ 2 यहोवा तेरी ताकत का राजदंड सिय्योन से बढ़ाएगा और कहेगा, “अपने दुश्मनों के बीच जा, उन पर जीत हासिल करता जा।”+
25 इसलिए कि उसका तब तक राजा बनकर राज करना ज़रूरी है जब तक कि परमेश्वर सारे दुश्मनों को उसके पैरों तले नहीं कर देता।+
22 इतना ही नहीं, परमेश्वर ने सबकुछ उसके पैरों तले कर दिया+ और उसे मंडली से जुड़ी सब बातों का मुखिया ठहराया।+
21 जो जीत हासिल करता है+ उसे मैं अपने साथ अपनी राजगद्दी पर बैठने की इजाज़त दूँगा,+ ठीक जैसे मेरे जीत हासिल करने पर मैं अपने पिता के साथ उसकी राजगद्दी पर बैठा था।+