यशायाह 45:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है, यिर्मयाह 51:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 बैबिलोन की शहरपनाह के खिलाफ झंडा खड़ा करो।+ पहरा और सख्त कर दो, पहरेदारों को तैनात करो। घात लगानेवाले सैनिकों को तैयार करो। क्योंकि यहोवा ने रणनीति तैयार की है,वह बैबिलोन के निवासियों को सज़ा देने का वादा पूरा करेगा।”+ दानियेल 5:30, 31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 उसी रात कसदी राजा बेलशस्सर मार डाला गया।+ 31 और उसका राज्य मादी दारा+ को मिल गया। दारा करीब 62 साल का था।
45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है,
12 बैबिलोन की शहरपनाह के खिलाफ झंडा खड़ा करो।+ पहरा और सख्त कर दो, पहरेदारों को तैनात करो। घात लगानेवाले सैनिकों को तैयार करो। क्योंकि यहोवा ने रणनीति तैयार की है,वह बैबिलोन के निवासियों को सज़ा देने का वादा पूरा करेगा।”+
30 उसी रात कसदी राजा बेलशस्सर मार डाला गया।+ 31 और उसका राज्य मादी दारा+ को मिल गया। दारा करीब 62 साल का था।