भजन 48:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 दूर उत्तर में शान से खड़ा सिय्योन पहाड़ है,यह महाराजाधिराज का नगर है,+आसमान छूता यह नगर क्या ही सुंदर है!सारी धरती के लिए हर्ष का कारण है।+ दानियेल 11:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 दक्षिण के राजा के खिलाफ आनेवाला अपनी मनमानी करेगा और उसके सामने कोई नहीं टिक पाएगा। वह सुंदर देश*+ में जाकर खड़ा होगा और उसके पास नाश करने की ताकत होगी। दानियेल 11:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 वह अपने शाही* तंबू विशाल सागर और सुंदर देश* के पवित्र पहाड़ के बीच खड़े करेगा।+ आखिरकार उसका अंत हो जाएगा और उसकी मदद करनेवाला कोई न होगा।
2 दूर उत्तर में शान से खड़ा सिय्योन पहाड़ है,यह महाराजाधिराज का नगर है,+आसमान छूता यह नगर क्या ही सुंदर है!सारी धरती के लिए हर्ष का कारण है।+
16 दक्षिण के राजा के खिलाफ आनेवाला अपनी मनमानी करेगा और उसके सामने कोई नहीं टिक पाएगा। वह सुंदर देश*+ में जाकर खड़ा होगा और उसके पास नाश करने की ताकत होगी।
45 वह अपने शाही* तंबू विशाल सागर और सुंदर देश* के पवित्र पहाड़ के बीच खड़े करेगा।+ आखिरकार उसका अंत हो जाएगा और उसकी मदद करनेवाला कोई न होगा।