9 उन चार सींगों में से एक सींग से एक और सींग निकल आया जो छोटा था। यह छोटा सींग दक्षिण और पूरब की तरफ और सुंदर देश* की तरफ बढ़-चढ़कर अपनी ताकत दिखाने लगा।+
16 दक्षिण के राजा के खिलाफ आनेवाला अपनी मनमानी करेगा और उसके सामने कोई नहीं टिक पाएगा। वह सुंदर देश*+ में जाकर खड़ा होगा और उसके पास नाश करने की ताकत होगी।
41 वह सुंदर देश* में भी घुस जाएगा+ और बहुत-से देश हरा दिए जाएँगे। मगर जो उसके हाथ से बच जाएँगे, वे ये हैं: एदोम, मोआब और अम्मोनियों का सबसे खास हिस्सा।