भजन 89:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 नेकी और न्याय तेरी राजगद्दी की बुनियाद हैं।+अटल प्यार और वफादारी तेरे सामने हाज़िर रहते हैं।+ यशायाह 26:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 रात को मेरा रोम-रोम तेरे लिए तरसता है,मेरा मन तुझे ढूँढ़ता फिरता है।+जब तू धरती का न्याय करता है,तो लोग सीखते हैं कि नेकी क्या होती है।+
9 रात को मेरा रोम-रोम तेरे लिए तरसता है,मेरा मन तुझे ढूँढ़ता फिरता है।+जब तू धरती का न्याय करता है,तो लोग सीखते हैं कि नेकी क्या होती है।+