-
2 कुरिंथियों 1:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 इसलिए कि परमेश्वर का बेटा मसीह यीशु, जिसका हमने यानी मैंने, सिलवानुस* और तीमुथियुस+ ने तुम्हारे बीच प्रचार किया था, वह पहले “हाँ” और फिर “न” नहीं हुआ बल्कि उसके मामले में “हाँ” का मतलब हमेशा “हाँ” हुआ है। 20 इसलिए कि परमेश्वर के चाहे कितने ही वादे हों, वे सब उसी के ज़रिए “हाँ” हुए हैं।+ इसलिए उसी के ज़रिए हम परमेश्वर से “आमीन” कहते हैं+ और इससे परमेश्वर की महिमा होती है।
-