यहेजकेल 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उसके अंदर चार जीवित प्राणी जैसे दिखायी दिए+ और उनमें से हरेक का रूप इंसान जैसा था। यहेजकेल 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उनके पैर सीधे थे और पाँव के तलवे बछड़े के खुर जैसे थे। उनके पैर चमचमाते ताँबे जैसे चमक रहे थे।+