यहेजकेल 10:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जब मैं देख रहा था तो मुझे करूबों के पास में चार पहिए दिखायी दिए। हर करूब के पास में एक पहिया था और ये पहिए करकेटक की तरह चमक रहे थे।+ यहेजकेल 10:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 ये करूब वही जीवित प्राणी थे जो मैंने कबार नदी के पास देखे थे।+ करूब जब भी ऊपर उठते प्रकाशितवाक्य 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 और राजगद्दी के सामने काँच जैसा समुंदर था+ जो बिल्लौर जैसा आर-पार दिखनेवाला था। राजगद्दी के बीच* और उसके चारों तरफ चार जीवित प्राणी थे+ जिनके आगे-पीछे आँखें-ही-आँखें थीं।
9 जब मैं देख रहा था तो मुझे करूबों के पास में चार पहिए दिखायी दिए। हर करूब के पास में एक पहिया था और ये पहिए करकेटक की तरह चमक रहे थे।+
6 और राजगद्दी के सामने काँच जैसा समुंदर था+ जो बिल्लौर जैसा आर-पार दिखनेवाला था। राजगद्दी के बीच* और उसके चारों तरफ चार जीवित प्राणी थे+ जिनके आगे-पीछे आँखें-ही-आँखें थीं।