-
यहेजकेल 1:5-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 उसके अंदर चार जीवित प्राणी जैसे दिखायी दिए+ और उनमें से हरेक का रूप इंसान जैसा था। 6 हर प्राणी के चार चेहरे और चार पंख थे।+ 7 उनके पैर सीधे थे और पाँव के तलवे बछड़े के खुर जैसे थे। उनके पैर चमचमाते ताँबे जैसे चमक रहे थे।+ 8 उनके चारों तरफ के पंखों के नीचे इंसानों के हाथ जैसे थे। चारों प्राणियों के चेहरे और पंख थे। 9 उनके पंख एक-दूसरे को छूते थे। जब भी वे आगे बढ़ते तो सीधे जाते थे, कभी मुड़ते नहीं थे।+
10 चारों प्राणियों के चेहरे इस तरह थे: हरेक के सामने की तरफ आदमी का चेहरा था, दायीं तरफ शेर का चेहरा,+ बायीं तरफ बैल का+ और पीछे की तरफ उकाब का।+
-