17 और सच्चे परमेश्वर ने इन चारों नौजवानों* को ज्ञान, बुद्धि और हर तरह के साहित्य के बारे में अंदरूनी समझ दी। उसने दानियेल को हर तरह के दर्शन और सपनों के बारे में समझ दी।+
28 मगर जो परमेश्वर स्वर्ग में है वह रहस्य खोलनेवाला परमेश्वर है।+ उसने राजा नबूकदनेस्सर को बताया है कि आखिरी दिनों में क्या होनेवाला है। अब सुन कि तूने बिस्तर पर कौन-सा सपना और कौन-से दर्शन देखे थे।