22 उसने मुझे समझाते हुए कहा,
“दानियेल, अब मैं तुझे सब बातों को और भी अच्छी तरह जानने और समझने की काबिलीयत देने आया हूँ। 23 जब तू मिन्नतें करने लगा तो मुझे एक संदेश मिला और मैं तुझे वह संदेश बताने आया हूँ, क्योंकि तू परमेश्वर के लिए बहुत अनमोल है।+ इसलिए इस संदेश पर गौर कर और दर्शन को समझ।