भजन 2:7-9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं यहोवा के फरमान का ऐलान करूँगा।उसने मुझसे कहा है, “तू मेरा बेटा है,+आज मैं तेरा पिता बना हूँ।+ 8 मुझसे माँग, मैं तुझे विरासत में राष्ट्र दूँगा,पूरी धरती को तेरी जागीर बना दूँगा।+ 9 तू लोहे के राजदंड से उन्हें तोड़ देगा,+मिट्टी के बरतन की तरह चकनाचूर कर देगा।”+ भजन 110:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यहोवा तेरे दाएँ हाथ होगा,+वह अपने क्रोध के दिन राजाओं को कुचल देगा।+ 6 वह राष्ट्रों का न्याय करके उन्हें सज़ा देगा,+देश को लाशों से भर देगा।+ एक विशाल देश* के प्रधान को कुचल देगा। प्रकाशितवाक्य 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 और उस घुड़सवार के मुँह से एक तेज़ धारवाली लंबी तलवार निकलती है+ ताकि वह उससे राष्ट्रों पर वार करे। और वह चरवाहे की तरह उन्हें लोहे के छड़ से हाँकेगा।+ यही नहीं, वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के क्रोध और जलजलाहट के हौद में भी रौंदता है।+
7 मैं यहोवा के फरमान का ऐलान करूँगा।उसने मुझसे कहा है, “तू मेरा बेटा है,+आज मैं तेरा पिता बना हूँ।+ 8 मुझसे माँग, मैं तुझे विरासत में राष्ट्र दूँगा,पूरी धरती को तेरी जागीर बना दूँगा।+ 9 तू लोहे के राजदंड से उन्हें तोड़ देगा,+मिट्टी के बरतन की तरह चकनाचूर कर देगा।”+
5 यहोवा तेरे दाएँ हाथ होगा,+वह अपने क्रोध के दिन राजाओं को कुचल देगा।+ 6 वह राष्ट्रों का न्याय करके उन्हें सज़ा देगा,+देश को लाशों से भर देगा।+ एक विशाल देश* के प्रधान को कुचल देगा।
15 और उस घुड़सवार के मुँह से एक तेज़ धारवाली लंबी तलवार निकलती है+ ताकि वह उससे राष्ट्रों पर वार करे। और वह चरवाहे की तरह उन्हें लोहे के छड़ से हाँकेगा।+ यही नहीं, वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के क्रोध और जलजलाहट के हौद में भी रौंदता है।+