1 शमूएल 17:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 दाविद ने यह भी कहा, “यहोवा, जिसने मुझे शेर और भालू के पंजों से बचाया था, वही मुझे इस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा।”+ तब शाऊल ने दाविद से कहा, “जा, यहोवा तेरे साथ रहे।” भजन 27:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 यहोवा मेरा प्रकाश+ और मेरा उद्धारकर्ता है। फिर मुझे डर किसका?+ यहोवा मेरे जीवन का मज़बूत गढ़ है।+ फिर मैं किसी से क्यों खौफ खाऊँ? यशायाह 12:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+ दानियेल 6:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 वह अपने लोगों को छुड़ाता और बचाता है+ और आकाश और धरती पर चिन्ह और अजूबे दिखाता है।+ इसीलिए उसने दानियेल को शेरों के पंजों से बचा लिया है।”
37 दाविद ने यह भी कहा, “यहोवा, जिसने मुझे शेर और भालू के पंजों से बचाया था, वही मुझे इस पलिश्ती के हाथ से भी बचाएगा।”+ तब शाऊल ने दाविद से कहा, “जा, यहोवा तेरे साथ रहे।”
27 यहोवा मेरा प्रकाश+ और मेरा उद्धारकर्ता है। फिर मुझे डर किसका?+ यहोवा मेरे जीवन का मज़बूत गढ़ है।+ फिर मैं किसी से क्यों खौफ खाऊँ?
2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+
27 वह अपने लोगों को छुड़ाता और बचाता है+ और आकाश और धरती पर चिन्ह और अजूबे दिखाता है।+ इसीलिए उसने दानियेल को शेरों के पंजों से बचा लिया है।”