-
दानियेल 4:23-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 और राजा ने एक पहरेदार को, एक पवित्र दूत+ को स्वर्ग से उतरते देखा जो कह रहा था, “इस पेड़ को काट डालो और इसे नाश कर दो। मगर इसके ठूँठ को जड़ों समेत ज़मीन में ही रहने दो और ठूँठ को लोहे और ताँबे के एक बंधन से बाँधकर मैदान की घास के बीच रहने दो। यह आकाश की ओस से भीगा करे और तब तक मैदान के जानवरों के साथ रहे जब तक कि सात काल न बीत जाएँ।”+ 24 हे राजा, अब सुन कि इसका मतलब क्या है। यह परम-प्रधान का फैसला है जो मेरे मालिक राजा पर बीतना तय है। 25 तुझे इंसानों के बीच से खदेड़ दिया जाएगा और तू मैदान के जानवरों के साथ रहा करेगा। तू बैलों की तरह घास-पत्ते खाएगा। तू आकाश की ओस से भीगा करेगा+ और तुझ पर सात काल+ बीतेंगे।+ तब जाकर तू जान जाएगा कि इंसानी राज्यों पर परम-प्रधान परमेश्वर का राज है और वह जिसे चाहे उसके हाथ में राज देता है।+
26 मगर उन्होंने यह भी कहा कि ठूँठ को जड़ों समेत छोड़ दिया जाए।+ इसका मतलब यह है: जब तू जान लेगा कि स्वर्ग में कोई है जो राज करता है* तो तेरा राज तुझे लौटा दिया जाएगा।
-