1 राजा 12:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 यारोबाम ने मन-ही-मन कहा, “कहीं ऐसा न हो कि मेरे राज के लोग फिर से दाविद के घराने से मिल जाएँ।+ 1 राजा 12:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 इसलिए राजा ने सलाह-मशविरा करने के बाद दो सोने के बछड़े बनवाए+ और लोगों से कहा, “तुम यरूशलेम जाने की तकलीफ क्यों उठाते हो। हे इसराएलियो देखो, तुम्हारा परमेश्वर यही है। यही तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया था।”+ 1 राजा 13:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यारोबाम के घराने के इस पाप+ की वजह से ही उनका विनाश हुआ और धरती से उनका नामो-निशान मिट गया।+ होशे 13:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अब वे और भी पाप करते हैं,अपनी चाँदी ढालकर मूरतें बनाते हैं,+उनके कारीगर हुनरमंदी से मूरतें बनाते हैं। वे कहते हैं, ‘बलिदान चढ़ानेवाले आकर बछड़ों को चूमें।’+
28 इसलिए राजा ने सलाह-मशविरा करने के बाद दो सोने के बछड़े बनवाए+ और लोगों से कहा, “तुम यरूशलेम जाने की तकलीफ क्यों उठाते हो। हे इसराएलियो देखो, तुम्हारा परमेश्वर यही है। यही तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया था।”+
2 अब वे और भी पाप करते हैं,अपनी चाँदी ढालकर मूरतें बनाते हैं,+उनके कारीगर हुनरमंदी से मूरतें बनाते हैं। वे कहते हैं, ‘बलिदान चढ़ानेवाले आकर बछड़ों को चूमें।’+