यशायाह 1:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा कहता है, “तुम्हारे ढेरों बलिदान मेरे किस काम के?+ मेढ़ों की होम-बलि+ और मोटे-ताज़े जानवरों की चरबी+ से मैं उकता चुका हूँ,अब मुझे तुम्हारे बैलों और भेड़-बकरियों+ के खून+ से कोई खुशी नहीं मिलती। आमोस 5:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तुम चाहे मुझे पूरी होम-बलियाँ और भेंट का चढ़ावा चढ़ाओ,फिर भी मैं उनसे खुश नहीं होऊँगा,+तुम्हारे मोटे किए जानवरों की शांति-बलियाँ मंज़ूर नहीं करूँगा।+
11 यहोवा कहता है, “तुम्हारे ढेरों बलिदान मेरे किस काम के?+ मेढ़ों की होम-बलि+ और मोटे-ताज़े जानवरों की चरबी+ से मैं उकता चुका हूँ,अब मुझे तुम्हारे बैलों और भेड़-बकरियों+ के खून+ से कोई खुशी नहीं मिलती।
22 तुम चाहे मुझे पूरी होम-बलियाँ और भेंट का चढ़ावा चढ़ाओ,फिर भी मैं उनसे खुश नहीं होऊँगा,+तुम्हारे मोटे किए जानवरों की शांति-बलियाँ मंज़ूर नहीं करूँगा।+