1 शमूएल 15:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तब शमूएल ने कहा, “क्या यहोवा को होम-बलियों और बलिदानों से उतनी खुशी मिलती है+ जितनी उसकी बात मानने से? देख, यहोवा की आज्ञा मानना बलिदान चढ़ाने से कहीं बढ़कर है+ और उसकी बात पर ध्यान देना मेढ़ों की चरबी+ अर्पित करने से कई गुना बेहतर है नीतिवचन 15:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 दुष्ट के बलिदान से यहोवा घिन करता है,+मगर सीधे-सच्चे इंसान की प्रार्थना से वह खुश होता है।+ होशे 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैं अटल प्यार* से खुश होता हूँ, बलिदान से नहीं,परमेश्वर के बारे में ज्ञान से खुश होता हूँ, पूरी होम-बलियों से नहीं।+ मीका 6:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 क्या यहोवा हज़ारों मेढ़ों से,तेल की लाखों नदियों से खुश होगा?+ अपने अपराधों के लिए क्या मैं अपने पहलौठे की बलि दे दूँ? अपने पापों के लिए अपने बच्चे को* चढ़ा दूँ?+
22 तब शमूएल ने कहा, “क्या यहोवा को होम-बलियों और बलिदानों से उतनी खुशी मिलती है+ जितनी उसकी बात मानने से? देख, यहोवा की आज्ञा मानना बलिदान चढ़ाने से कहीं बढ़कर है+ और उसकी बात पर ध्यान देना मेढ़ों की चरबी+ अर्पित करने से कई गुना बेहतर है
6 मैं अटल प्यार* से खुश होता हूँ, बलिदान से नहीं,परमेश्वर के बारे में ज्ञान से खुश होता हूँ, पूरी होम-बलियों से नहीं।+
7 क्या यहोवा हज़ारों मेढ़ों से,तेल की लाखों नदियों से खुश होगा?+ अपने अपराधों के लिए क्या मैं अपने पहलौठे की बलि दे दूँ? अपने पापों के लिए अपने बच्चे को* चढ़ा दूँ?+