-
उत्पत्ति 32:24-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 जब याकूब अकेला था तो एक आदमी आकर उससे कुश्ती लड़ने लगा और पौ फटने तक लड़ता रहा।+ 25 जब उस आदमी ने देखा कि वह याकूब को हरा नहीं पा रहा तो उसने याकूब की जाँघ का जोड़ छुआ। इसलिए कुश्ती करते वक्त याकूब का जोड़ खिसक गया।+ 26 इसके बाद उस आदमी ने याकूब से कहा, “अब मुझे जाने दे, सुबह होनेवाली है।” मगर याकूब ने कहा, “मैं तुझे तब तक नहीं छोड़ूँगा जब तक तू मुझे आशीर्वाद नहीं देगा।”+
-