न्यायियों 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 दबोरा ने केदेश-नप्ताली+ से अबीनोअम के बेटे बाराक+ को बुलवाया और उससे कहा, “इसराएल का परमेश्वर यहोवा तुझे यह आज्ञा देता है, ‘जा और नप्ताली और जबूलून गोत्र से 10,000 आदमियों को ले और ताबोर पहाड़ पर युद्ध के लिए इकट्ठा हो। यिर्मयाह 46:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वह राजा, जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है, ऐलान करता है,‘मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ,उसका* आना ऐसा होगा, जैसे पहाड़ों के बीच ताबोर है,+समुंदर किनारे करमेल है।+
6 दबोरा ने केदेश-नप्ताली+ से अबीनोअम के बेटे बाराक+ को बुलवाया और उससे कहा, “इसराएल का परमेश्वर यहोवा तुझे यह आज्ञा देता है, ‘जा और नप्ताली और जबूलून गोत्र से 10,000 आदमियों को ले और ताबोर पहाड़ पर युद्ध के लिए इकट्ठा हो।
18 वह राजा, जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है, ऐलान करता है,‘मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ,उसका* आना ऐसा होगा, जैसे पहाड़ों के बीच ताबोर है,+समुंदर किनारे करमेल है।+