34 तुमने जितने दिन उस देश की जासूसी की थी उनमें से हर दिन के लिए एक साल के हिसाब से, यानी 40 दिन+ के लिए 40 साल तक तुम्हें अपने गुनाहों का लेखा देना होगा।+ तब तुम जान लोगे कि मेरे खिलाफ काम करने का* अंजाम क्या होता है।
7 तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे हर काम पर आशीष दी है। तुमने इस बड़े वीराने में जो सफर तय किया है, वह परमेश्वर अच्छी तरह जानता है। इन 40 सालों के दौरान तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ रहा, इसलिए तुम्हें कभी किसी चीज़ की कमी नहीं हुई।”’+