-
व्यवस्थाविवरण 24:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 जब तुम अपने अंगूरों के बाग से अंगूर इकट्ठा कर लेते हो, तो बचे हुए अंगूर इकट्ठा करने के लिए वापस मत जाना। उन्हें तुम अपने यहाँ रहनेवाले परदेसियों, अनाथों और विधवाओं के लिए छोड़ देना।
-
-
यिर्मयाह 49:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 जब अंगूर बटोरनेवाले तुम्हारे पास आते हैं,
तो बीननेवालों के लिए कुछ अंगूर ज़रूर छोड़ जाते हैं।
जब रात को चोर आते हैं,
तो वे सिर्फ उतना माल चुरा ले जाते हैं जितना वे चाहते हैं।+
10 मगर मैं एसाव को बिलकुल खाली कर दूँगा।
मैं दिखा दूँगा कि उसके छिपने की जगह कहाँ-कहाँ हैं
ताकि वह कहीं छिप न सके।
उसके बच्चे, भाई, पड़ोसी, सब नाश कर दिए जाएँगे+
और उसका नामो-निशान मिट जाएगा।+
-