-
भजन 105:8-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 वह अपना करार सदा तक याद रखता है,+
वह वादा जो उसने हज़ारों पीढ़ियों के लिए किया है,*+
9 वह करार जो उसने अब्राहम से किया था,+
वह शपथ जो उसने इसहाक से खायी थी+
10 और जिसे याकूब के लिए एक आदेश
और इसराएल के लिए सदा का करार बना दिया था
11 और कहा था, “मैं तुम्हें कनान देश दूँगा+
ताकि यह तुम्हारी तय विरासत हो।”+
-
-
प्रेषितों 3:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 तुम भविष्यवक्ताओं के वंशज और उस करार के वारिस हो जो परमेश्वर ने तुम्हारे पुरखों के साथ किया था।+ परमेश्वर ने अब्राहम से कहा था, ‘तेरे वंश के ज़रिए धरती के सभी परिवार आशीष पाएँगे।’+ 26 उसने अपने सेवक को ठहराकर सबसे पहले तुम्हारे पास भेजा+ ताकि वह तुममें से हरेक को दुष्ट काम छोड़ने में मदद दे और आशीष दे।”
-