भजन 137:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हे बैबिलोन की बेटी, तुझे बहुत जल्द उजाड़ दिया जाएगा,+क्या ही खुश होगा वह जो तेरे साथ वैसा ही सलूक करेगा,जैसा तूने हमारे साथ किया था।+ यिर्मयाह 50:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 भागनेवालों की आवाज़ सुनायी दे रही है,बैबिलोन से बचकर भागनेवालों की आवाज़ सुनायी दे रही है,वे सिय्योन में ऐलान करने जा रहे हैं कि हमारे परमेश्वर यहोवा ने बदला चुका दिया है,अपने मंदिर के लिए बदला चुका दिया है।+ यिर्मयाह 51:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 मैं बैबिलोन को और कसदिया के सभी निवासियों को उन सब बुरे कामों का सिला दूँगा,जो उन्होंने तुम्हारी आँखों के सामने सिय्योन में किए हैं।”+ यहोवा का यह ऐलान है।
8 हे बैबिलोन की बेटी, तुझे बहुत जल्द उजाड़ दिया जाएगा,+क्या ही खुश होगा वह जो तेरे साथ वैसा ही सलूक करेगा,जैसा तूने हमारे साथ किया था।+
28 भागनेवालों की आवाज़ सुनायी दे रही है,बैबिलोन से बचकर भागनेवालों की आवाज़ सुनायी दे रही है,वे सिय्योन में ऐलान करने जा रहे हैं कि हमारे परमेश्वर यहोवा ने बदला चुका दिया है,अपने मंदिर के लिए बदला चुका दिया है।+
24 मैं बैबिलोन को और कसदिया के सभी निवासियों को उन सब बुरे कामों का सिला दूँगा,जो उन्होंने तुम्हारी आँखों के सामने सिय्योन में किए हैं।”+ यहोवा का यह ऐलान है।