-
यिर्मयाह 39:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मगर कसदी सेना ने उनका पीछा किया और यरीहो के वीरानों+ में सिदकियाह को पकड़ लिया। वे उसे बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के पास हमात देश+ के रिबला ले गए,+ जहाँ नबूकदनेस्सर ने उसे सज़ा सुनायी। 6 रिबला में बैबिलोन के राजा ने सिदकियाह की आँखों के सामने उसके बेटों को मरवा डाला और यहूदा के सब रुतबेदार लोगों को मरवा डाला।+ 7 फिर उसने सिदकियाह की आँखें फोड़ दीं और वह उसे ताँबे की बेड़ियों में जकड़कर बैबिलोन ले गया।+
-
-
दानियेल 5:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 हे राजा, परम-प्रधान परमेश्वर ने तेरे पिता नबूकदनेस्सर को राज, महानता, सम्मान और प्रताप दिया था।+ 19 परमेश्वर की बदौलत उसे जो महानता हासिल हुई थी, उस वजह से सभी राष्ट्रों और भाषाओं के लोग उसके सामने थर-थर काँपते थे।+ वह जिसे चाहे मार डालता और जिसे चाहे ज़िंदा छोड़ देता था, जिसे चाहे सम्मान देता और जिसे चाहे नीचा करता था।+
-