-
2 इतिहास 36:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 मगर वे सच्चे परमेश्वर के दूतों का मज़ाक उड़ाते रहे,+ उसकी बातों को तुच्छ समझा+ और उसके भविष्यवक्ताओं की खिल्ली उड़ाते रहे।+ ऐसा वे तब तक करते रहे जब तक कि यहोवा का क्रोध अपने लोगों पर भड़क न उठा+ और उनके चंगे होने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
17 इसलिए परमेश्वर ने उन पर कसदियों के राजा से हमला कराया।+ उस राजा ने आकर उनके पवित्र-स्थान में ही उनके जवानों को तलवार से मार डाला।+ उसने लड़कों, लड़कियों, बूढ़ों, बीमारों सबको मार डाला, किसी पर भी तरस नहीं खाया।+ परमेश्वर ने सबकुछ उस राजा के हाथ में कर दिया।+
-
-
यिर्मयाह 23:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 यहोवा का क्रोध तब तक नहीं टलेगा,
जब तक कि वह उस काम को पूरा नहीं कर लेता,
उसे अंजाम नहीं देता जो उसने मन में ठाना है।
आखिरी दिनों में तुम लोग इसे अच्छी तरह समझोगे।
-
-
विलापगीत 4:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
उसने सिय्योन में चिंगारी भड़कायी है जो उसकी बुनियाद को भस्म कर देती है।+
-