24 उस दिन इसराएल भी मिस्र और अश्शूर से जा मिलेगा+ और पूरी धरती के लिए एक आशीष ठहरेगा। 25 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा उन्हें आशीष देगा और कहेगा, “हे मिस्र, हे मेरे लोगो, तुम धन्य हो। हे अश्शूर, मेरे हाथ के काम और हे इसराएल, मेरी विरासत, तुम धन्य हो।”+