यशायाह 44:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मैं तेरे अपराधों और पापों को मिटा दूँगा,उन्हें बादलों से, हाँ, घने बादलों से ढक दूँगा।+ मेरे पास लौट आ कि मैं तुझे छुड़ा लूँ।+ यशायाह 51:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+
22 मैं तेरे अपराधों और पापों को मिटा दूँगा,उन्हें बादलों से, हाँ, घने बादलों से ढक दूँगा।+ मेरे पास लौट आ कि मैं तुझे छुड़ा लूँ।+
11 यहोवा जिन्हें छुड़ाएगा वे जयजयकार करते हुए सिय्योन लौटेंगे,+कभी न मिटनेवाली खुशी उनके सिर का ताज होगी।+ वे इतने मगन होंगे, इतनी खुशियाँ मनाएँगेकि दुख और मातम उनके सामने से भाग खड़े होंगे।+