भजन 102:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मुद्दतों पहले तूने पृथ्वी की बुनियाद डाली थी,आकाश तेरे हाथ की रचना है।+ यशायाह 45:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं।
18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं।