15 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने लोगों की रक्षा करेगा,
दुश्मन गोफन के पत्थरों से उन पर वार करेंगे, मगर वे दुश्मनों को हरा देंगे,+
वे खुश होकर ऐसे शोर मचाएँगे, जैसे दाख-मदिरा के नशे में हों,
वे कटोरे की तरह भर जाएँगे,
वेदी के कोनों की तरह भीग जाएँगे।+