-
यहोशू 6:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 मगर नाश के लायक ठहरायी चीज़ों से तुम दूर रहना।+ कहीं ऐसा न हो कि तुम उनका लालच करने लगो और उनमें से कुछ ले लो।+ अगर तुमने ऐसा किया तो इसराएल की छावनी नाश के लायक ठहरेगी और हम पर आफत आ पड़ेगी।*+ 19 लेकिन सोना-चाँदी और ताँबे और लोहे की चीज़ें यहोवा के खज़ाने में दे देना।+ ये चीज़ें यहोवा की नज़र में पवित्र हैं।”+
-
-
यशायाह 23:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 70 साल के आखिर में यहोवा सोर नगरी पर ध्यान देगा। वह दोबारा वेश्या की तरह कमाने लगेगी और धरती के सभी राज्यों के साथ बदचलनी करेगी। 18 लेकिन उसकी कमाई और मुनाफा यहोवा के लिए पवित्र ठहरेगा। इसे न जमा किया जाएगा, न बचाकर रखा जाएगा क्योंकि यह कमाई यहोवा के लोगों के लिए होगी। वे इससे जी-भरकर खाएँगे और शानदार कपड़े पहनेंगे।+
-