-
मत्ती 26:55, 56पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
55 तब यीशु ने भीड़ से कहा, “क्या तुम तलवारें और लाठियाँ लेकर मुझे गिरफ्तार करने आए हो, मानो मैं कोई लुटेरा हूँ? मैं हर दिन मंदिर में बैठकर सिखाया करता था,+ फिर भी तुमने मुझे हिरासत में नहीं लिया।+ 56 मगर यह सब इसलिए हुआ है ताकि भविष्यवक्ताओं ने जो लिखा है वह पूरा हो।”+ तब सारे चेले उसे छोड़कर भाग गए।+
-