45 तब दाविद ने उस पलिश्ती से कहा, “तू तलवार, भाला और बरछी लेकर मुझसे लड़ने आ रहा है,+ मगर मैं सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के नाम से आ रहा हूँ,+ इसराएल की सेना के परमेश्वर के नाम से जिसे तूने ललकारा है।+
7 लेकिन मैं यहूदा के घराने पर दया करूँगा+ और मैं उनका परमेश्वर यहोवा उन्हें बचाऊँगा,+ मगर तीर-कमान या तलवार या युद्ध या घोड़ों या घुड़सवारों के ज़रिए नहीं।”+