हाग्गै 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 यहोवा ऐलान करता है, ‘फिर भी जरुबाबेल, हिम्मत रख। यहोसादाक के बेटे महायाजक यहोशू, तू भी हिम्मत रख।’ यहोवा ऐलान करता है, ‘देश के सब लोगो, तुम हिम्मत रखो+ और काम करो।’ ‘क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूँ,’+ सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का यह ऐलान है। प्रकाशितवाक्य 11:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मैं अपने दो गवाहों को भेजूँगा ताकि वे टाट ओढ़कर 1,260 दिन तक भविष्यवाणी करें।” 4 जैतून के दो पेड़ और दो दीवटें उन दो गवाहों की निशानियाँ हैं+ और वे पूरी धरती के मालिक के सामने खड़े हैं।+
4 यहोवा ऐलान करता है, ‘फिर भी जरुबाबेल, हिम्मत रख। यहोसादाक के बेटे महायाजक यहोशू, तू भी हिम्मत रख।’ यहोवा ऐलान करता है, ‘देश के सब लोगो, तुम हिम्मत रखो+ और काम करो।’ ‘क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूँ,’+ सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का यह ऐलान है।
3 मैं अपने दो गवाहों को भेजूँगा ताकि वे टाट ओढ़कर 1,260 दिन तक भविष्यवाणी करें।” 4 जैतून के दो पेड़ और दो दीवटें उन दो गवाहों की निशानियाँ हैं+ और वे पूरी धरती के मालिक के सामने खड़े हैं।+