जकरयाह 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 दीवट के पास जैतून के दो पेड़ लगे हैं।+ एक उस कटोरे के दायीं तरफ और दूसरा बायीं तरफ।” जकरयाह 4:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 फिर मैंने उससे पूछा, “दीवट के दायीं और बायीं तरफ जैतून के इन दो पेड़ों का क्या मतलब है?”+ जकरयाह 4:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मैंने उससे दूसरी बार पूछा, “इनकी दो डालियों* का क्या मतलब है, जो सोने की दो नलियों से कटोरे में सुनहरा तेल उँडेल रही हैं?” मत्ती 5:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तुम दुनिया की रौशनी हो।+ जो शहर पहाड़ पर बसा हो, वह छिप नहीं सकता।
12 मैंने उससे दूसरी बार पूछा, “इनकी दो डालियों* का क्या मतलब है, जो सोने की दो नलियों से कटोरे में सुनहरा तेल उँडेल रही हैं?”