यशायाह 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हे सिय्योन की रहनेवाली,* खुशी के मारे जयजयकार कर,क्योंकि तेरे बीच इसराएल का पवित्र परमेश्वर महान है।” योएल 3:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूँ, जो अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन पर निवास करता है।+ यरूशलेम नगरी एक पवित्र जगह बन जाएगी,+अजनबी* फिर कभी वहाँ से नहीं गुज़रेंगे।+ जकरयाह 2:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 उस दिन कई राष्ट्र मुझ यहोवा के साथ जुड़ जाएँगे+ और मेरे लोग बन जाएँगे और मैं तेरे बीच रहूँगा।” और तू जान लेगी कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने मुझे तेरे पास भेजा है। जकरयाह 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं उन्हें वापस लाऊँगा और वे यरूशलेम में रहेंगे।+ वे मेरे लोग ठहरेंगे और मैं उनका नेक और सच्चा* परमेश्वर ठहरूँगा।’”+
6 हे सिय्योन की रहनेवाली,* खुशी के मारे जयजयकार कर,क्योंकि तेरे बीच इसराएल का पवित्र परमेश्वर महान है।”
17 और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूँ, जो अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन पर निवास करता है।+ यरूशलेम नगरी एक पवित्र जगह बन जाएगी,+अजनबी* फिर कभी वहाँ से नहीं गुज़रेंगे।+
11 उस दिन कई राष्ट्र मुझ यहोवा के साथ जुड़ जाएँगे+ और मेरे लोग बन जाएँगे और मैं तेरे बीच रहूँगा।” और तू जान लेगी कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने मुझे तेरे पास भेजा है।
8 मैं उन्हें वापस लाऊँगा और वे यरूशलेम में रहेंगे।+ वे मेरे लोग ठहरेंगे और मैं उनका नेक और सच्चा* परमेश्वर ठहरूँगा।’”+