-
मत्ती 19:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 यीशु ने उनसे कहा, “मूसा ने तुम्हारे दिलों की कठोरता की वजह से तुम्हें अपनी पत्नियों को तलाक देने की इजाज़त दी,+ मगर शुरूआत से ऐसा नहीं था।+ 9 मैं तुमसे कहता हूँ कि जो कोई नाजायज़ यौन-संबंध* के अलावा किसी और वजह से अपनी पत्नी को तलाक देता है और किसी दूसरी से शादी करता है, वह व्यभिचार* करने का दोषी है।”+
-
-
मरकुस 10:5-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मगर यीशु ने उनसे कहा, “तुम्हारे दिलों की कठोरता की वजह से+ उसने तुम्हारे लिए यह आज्ञा लिखी।+ 6 मगर सृष्टि की शुरूआत से ‘परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया था।+ 7 इस वजह से आदमी अपने माता-पिता को छोड़ देगा+ 8 और वह और उसकी पत्नी* एक तन होंगे।’+ तो वे अब दो नहीं रहे बल्कि एक तन हैं। 9 इसलिए जिसे परमेश्वर ने एक बंधन में बाँधा है,* उसे कोई इंसान अलग न करे।”+
-